ग्वालियर। ग्वालियर में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ रविंद्र सिंह कुशवाह के 6 बैंक खाते और इकलौते लॉकर का राज सोमवार को खुलेगा। अलग-अलग टीमें बैंक जाकर इन अकाउंट और बैंक लॉकर की डिटेल जुटाएंगी। बैंक लॉकर पंजाब नेशनल बैंक साडा ब्रांच में है। टीम को आशंका है कि इस लॉकर में कुछ जमीनों या प्रॉपर्टी के दस्तावेज के साथ-साथ काफी मात्रा में गहने मिल सकते हैं। बैंक अकाउंट में भी कैश मिलने की पूरी संभावना है। आज (सोमवार) दोपहर बैंक खाते व लॉकर में क्या है इससे पर्दा उठ जाएगा।
9 जुलाई को रविन्द्र सिंह कुशवाह के दो ठिकानों पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीमों ने छापामार कार्रवाई की थी। यहां रविन्द्र सिंह के बारे में बता दें, इनके यहां से करोड़ों की सम्पत्ति के दस्तावेज तो मिले ही हैं। साथ ही इन साहब के बीते 16 साल से ग्वालियर में ही जमे हुए होने का पता भी लगा था। इनके यहां से 4 करोड़ रुपए कीमत के दो मकान, 6 बैंक खाते, 7 बीमा पॉलिसी, जेवर, नकदी सहित डबरा और बिलौआ में 56.5 बीघा जमीन के साथ ही अनुमानित 10 करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति मिली थी। जबकि 30 साल की नौकरी में सभी भत्ते मिलाकर उनकी अनुमानित आय 90 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए थी।
ग्वालियर
आज खुलेगा भ्रष्ट एसडीओ का बैंक लॉकर
- 12 Jul 2021