इंदौर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंदौर शहर में भैरवाष्टमी पर 19 से 27 नवम्बर तक जारी 9 दिवसीय जन कल्याण महोत्सव के चौथे दिन सोमवार को बीएसएफ जवानों, पुलिसकर्मियों, कमांडो के लिए देशभक्ति से ओत प्रोत और संगीतमय भजनों का कार्यक्रम सेना के वीर आयोजित किया गया। इस अवसर पर अनेक देशभक्ति प्रस्तुतियां दी गईं। इस दौरान देशभक्ति गीतों के बीच बीएसएफ जवान और अधिकारी जमकर थिरके।
मौका था राष्ट्रसंत पूज्य गुरुदेव डॉ वसन्तविजय जी म.सा. के पावन सानिध्य में शहर के रेस्कोर्स रोड स्थित बास्केटबॉल स्टेडियम में मशहूर राजकमल बैंड के 31 सदस्यों द्वारा देशभक्ति और संगीतमय कार्यक्रम का। इस मौके णमोकार मन्त्र है न्यारा...., गुरु ब्रह्मा तस्मे श्री गुरुवे नम:..., जहां डाल डाल पर सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा..., ए मेरे वतन के लोगों..., सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा...., दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए...., ये देश है वीर जवानों का..., संदेशे आते हैं .... सहित अनेक एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से राजकमल बैंड ने उपस्थित बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों, बीएसएफ जवानों, पुलिसकर्मियों, कमांडो का मन मोह लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रसंत डॉ वसन्तविजय जी म. सा. ने कहा कि धर्म नीति और राजनीति एक साथ होनी चाहिए। धर्म नीति राजनीति में प्रवेश करती है तो निश्चित विजय होती है। आज की धर्म सभा को आप लोगों के आने से आपने इसे देशभक्ति की सभा में परिवर्तित किया। उन्होंने कहा कि वीर जवानों के लिये अटूट श्रद्धा कूट कूट कर भरी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में। वे बोले कि आज आप हमारे सामने आए है और अब आप ममता की शक्ति से भी हमेशा जीतोगे। उन्होंने कहा कि आपको ईश्वर ने चुना है देश की रक्षा के लिए। आपके कारण हम सुरक्षित हैं, जितनी बार नमन करे उतना कम है। भैरव शक्ति के सामने आप आये हैं और निश्चित ही अब आपमें दुश्मन को दस गुना पछाडऩे की ताकत भी आ जायेगी। उन्होंने भारत माता की जय, वन्दे मातरम का जयकारा भी लगाया।
इस मौके पूज्य गुरुदेव डॉ वसन्तविजय जी म.सा. के सानिध्य में बीएसएफ अधिकारियों आई जी अशोक कुमार यादव, डिप्टी कमांडर अनिल श्रीवास्तव, सुनील कुमार जैन, आशुतोष शर्मा, आशुतोष उपाध्याय, अजय त्याल, आरपीटीसी निरीक्षक रामचन्द्र का सूरत के गुरुभक्त आशीष चौरडिय़ा, अभय बागरेचा, जितेंद बाफना, रितेश, दिलीप, किसलय चौधरी, ने सम्मान अभिनन्दन किया। वहीं बैंड के विष्णु, शिवाजी, घनश्याम का विपिन, सोमिल कोठारी, सिद्धार्थ डोसी ने वेलकम किया।
इंदौर
आजादी के तरानों के बीच बीएसएफ जवान, अधिकारी जमकर थिरके....
- 23 Nov 2021