Highlights

इंदौर

आज पूरा शहर करेगा रतजगा

  • 17 Sep 2024

झिलमिलाती झांकियों का कारवां और अखाड़ों के  पहलवानों कलाकारों के करतब देखने उमड़ेगा जनसैलाब
इंदौर। शहर में आज अनंत चतुर्दशी पर देर शाम से अलसुबह तक 26 छोटी-बड़ी झाकियों का कारवां निकलेगा और अखाड़ों के पहलवान व कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यह देखने के लिए जनसैलाब उमड़ेगा और हमेशा की तरह रतजगा करेगा। झांकी जुलूस की शुरुआत शाम 6.30 बजे के आसपास भंडारी ब्रिज (चिकमंगलूर चौराहा) के पास होगी। सबसे आगे खजराना गणेश की झांकी रहेगी। जुलूस की शुरुआत के पहले कलेक्टर परंपरानुसार शाम 6 बजे खजराना गणेश की झांकी का पूजन करेंगे। जुलूस चिकमंगूलर चौराहा से एमजी रोड, कृष्णपुरा, राजबाडा होते हुए पश्चिम क्षेत्र के बाजार में पहुंचेगा। यहां से झाकियां पुन: अपने स्थानों पर लौट जाएंगी।
शहर के अलग अलग हिस्सों से झाकियां चिकमंगलूर चौराहा पर एकत्रित होगीं। चिकमंगलूर से जेल रोड चौराहा, एमजी रोड चौराहा, मृगनयनी, फ्रूट मार्केट, नंदलालपुरा, जवाहर मार्ग, नृसिंह बाजार, क्लॉथ मार्केट, खजूरी बाजार से राजवाड़ा से मृगनयनी, नगर निगम होते हुए पुन: झांकियां अपने-अपने स्थानों पर जाएंगी।
1923 में शुरू हुई परंपरा
बता दें कि झाकियां निकालने की परंपरा 1923-24 में हुकुमचंद मिल के मजदूरों ने शुरू की थी। इसे अब 101 साल पूरे हो रहे हैं। झांकियों का निर्माण एक महीने पहले शुरू हो जाता है। जुलूस में सिर्फ वे ही झाकियां शामिल होंगी, जिन्हें विधिवत परमिशन दी गई है।
दोपहर बाद ही प्रतिबंधित हो जाएंगे मार्ग
झांकी जुलूस को देखते हुए मंगलवार दोपहर से ही रूट के कई मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा। साथ ही रूट डायवर्शन भी किया है, जिसका प्लान प्रशासन ने जारी कर दिया है। 3 हजार से ज्यादा पुलिस फोर्स पूरे कार्यक्रम के दौरान तैनात रहेगी।
खजराना गणेश की झांकी से होगी शुरुआत
इस साल भी खजराना गणेश मंदिर, आईडीए, नगर निगम, होप टैक्स्टाइल (भण्डारी मिल), कल्याण मिल, मालवा मिल, हुकुमचंद मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी, जय हरसिद्धी मां सेवा समिति, श्री शास्त्री कॉर्नर नवयुवक मंडल की झाकियां इंदौर शहर को रोशन करते हुए निकलेंगी। सभी झांकियां अपने अखाड़ों के साथ चल समारोह में शामिल होंगी।
निर्णायक मंच के सामने होगा प्रदर्शन
समारोह में सर्वश्रेष्ठ झाकियों और अखाड़ों के चयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्णायक मंच बनाया गया है। इस मंच के समक्ष अखाड़ों के द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली शस्त्र कला का प्रदर्शन किया जाएगा। निर्णायक मंच के समक्ष अखाड़ों के कलाकार गतका परी, एक हाथ का पटा और बनेठी का प्रदर्शन करेंगे। प्रत्येक कला के लिए तीन-तीन मिनट का समय दिया जाएगा।
कड़ी सुरक्षा- 3000 से ज्यादा पुलिस फोर्स, 5 ड्रोन रखेंगे नजर
झांकी मार्ग को इस बार 11 जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है।
सुरक्षा के लिए प्रमुख चौराहों पर विशेष वॉच टावर होंगे, जिन पर एक टीआई सहित 10 जवानों का बल मौजूद होगा।
3 हजार पुलिस के जवान-अधिकारी, बीएसएफ की 2 टुकडिय़ां और 1 हजार से ज्यादा नगर सुरक्षा समिति सदस्य तैनात रहेंगे।
18 वॉच टावर पूरे झांकी मार्ग पर रहेंगे। 12 प्रमुख झाकियों के साथ भी पुलिस की अलग-अलग टुकड़ी चलेगी।
36 इमारतों की दूसरी मंजिल व छतों से दूरबीन धारी सशस्त्र बल के जवान तैनात रहेंगे।
दो कंट्रोल रूम रहेंगे। पहला कंट्रोल रूम कृष्णपुरा छत्री पर वीर सावरकर मार्केट के गेट पर पार्किंग वाले स्थान पर होगा।
दूसरा कंट्रोल रूम बंबई बाजार इलाके में। बीएसएफ की एक विशेष सशस्त्र बल की टुकड़ी तैनात होगी, दूसरी टुकड़ी राजबाड़ा पर।
पुलिस के 5 ड्रोन पूरे झांकी मार्ग पर अलग-अलग रूट पर नजर रखेंगे।
भीड़ में महिलाओं-युवतियों से छेड़छाड़ व नशा कर आने वाले बदमाश ड्रोन से नजर रखेंगे।
झांकी मार्ग के अतिरिक्त इससे जुडऩे वाले अन्य मार्गों पर भी पुलिस गश्त की जाएगी।
राजबाड़ा, नृसिंह बाजार, एमजी रोड थाने के सामने और पलासिया चौराहे पर एक-एक फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस तैनात होगी।
फील्ड में तैनात सभी जवान वायरलेस, ईयर फोन के माध्यम से कंट्रोल रूम से सीधे कनेक्ट रहेंगे।