Highlights

देश / विदेश

आजीवन कारावास की सजा काट रहे अपराधी ने जेल में की साथियों के साथ की दारू पार्टी, जेलर सहित 4 सस्पेंड

  • 19 Jan 2022

गुमला. झारखंड के गुमला जेल से हाल ही में हैरान कर देने वाली तस्वीरें वायरल हुई थी. जिसमें आजीवन कारावास की सजा काट रहा अपराधी सुजीत सिन्हा जेल में दारू पार्टी की. इस मामले में एआइजी हामिद अख्तर और गुमला जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद जेल आईजी मनोज कुमार ने मंडल कारा गुमला के प्रभारी जेलर समेत चार को निलंबित कर दिया है. अब उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी.
गुमला जेल में अनुबंध पर कक्षपाल के पद पर कार्यरत भारकुश लकड़ा और वाल्टर केरकेट्टा का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है. साथ ही जेल में पार्टी करने वाले कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा को केंद्रीय कारा दुमका शिफ्ट कर दिया गया.
अपराधी सुजीत सिन्हा ने जेल में की दारू पार्टी
बता दें, उम्र कैद की सजा काट रहे गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को उनके गुर्गों के साथ पार्टी करने की यह तस्वीरें कुछ दिन पहले की बताई जा रही है. इस मामले की जांच का जिम्मा DC ने SDM रवि आनंद को दिया था. जांच करने के बाद SDM रवि आनंद ने कहा था कि हमें जेल के हालात की जानकारी हुई. वायरल तस्वीरों की पुष्टि यहां के कुछ कैदियों ने की. उन्होंने बताया कि जेल में पार्टी की गई थी. गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने अपने गुर्गों के साथ यह पार्टी की थी.
साभार आज तक