Highlights

मनोरंजन

आज 53वां जन्मदिन मना रही काइली

  • 28 May 2021

काइली मिनॉग हॉलीवुड का तो बड़ा नाम हैं ही, साथ ही वह बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. अक्षय कुमार और संजय दत्त स्टारर फिल्म ब्लू में काइली ने कैमियो किया था, साथ ही एक गाना भी गाया था.  हॉलीवुड सिंगर काइली मिनॉग आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. काइली का जन्म आॅस्ट्रेलिया में 28 मई 1968 को हुआ था. वह एक सिंगर होने के साथ-साथ गीतकार और एक्ट्रेस भी हैं.