Highlights

इंदौर

आटो ड्राइवर को मारा चाकू, तीन पर केस, घुरने की बात पर हुआ था विवाद

  • 14 May 2024

इंदौर। घुरने की बात पर हुए विवाद में गांधीनगर क्षेत्र में आटो चालक को तीन युवकों ने चाकू मार दिया। फरियादी सुमित माली निवासी पटेल नगर ने बताया कि वह रविवार को रिक्शा से अपनी मौसी के घर पंचायत इलाके में जा रहा था। तभी रास्ते में संजय जाधव, अजय राठौर और यश मिले। इस दौरान संजय ने कहा कि इस तरह घूरकर क्यों देख रहे हो। इस बात पर बहस हो गई। मारपीट करते हुए संजय ने पैर पर चाकू मार दिया।
यहां भी मारपीट
मल्हारगंज इलाके में डॉगी के कारण युवती के घर पर तीन-चार लोगों ने पत्थर फेंके। शांति नगर में रहने वाली युवती आयशा खान ने बताया कि वह अपने घर में बहन और मां के साथ बैठी थी। तभी उसके गेट पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके। बालकनी से देखा तो कुछ लोग धमकाते हुए कहने लगे कि तुम्हारे डॉगी ने कॉलोनी में लोगों को परेशान कर रखा है। इस दौरान आयशा ने वीडियो बनाया तो आरोपी भाग निकले।