इंदौर। अब आटो वालों को बार-बार गाड़ी के दस्तावेज दिखाकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। पुलिस ने इनके लिए एक यूनिक नंबर का अभियान शुुरु किया है। इससे आटो चालकों में हर्ष हैं। इस योजना शुभारंभ मंगलवार को कमिश्नर ने स्वंय किया।
पुलिस बिना परमिट तथा अन्य अनियमितता के साथ चल रहे आटो रिक्शा की लगातार चेकिंग करती है। चेकिंग के दौरान समस्या आती है कि एक आटो रिक्शा को विभिन्न पाईंट पर चेक किया जाता है। जिससे ना केवल आटो चालक को बल्कि आटो रिक्शा में बैठी सवारी को भी परेशानी होती है एवं ईंधन का भी अनावश्यक अपव्यय होता है । इसको देखते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन पर पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन महेश चंद जैन द्वारा एपीसी यूनिक नंबर योजना प्रारंभ की गई है । जिन आटो चालको के पास वैधानिक दस्तावेज जैसे. रजिस्ट्रेशन, बीमा,फिटनेस,परमिट आदि उपलब्ध है उन्हे रिकार्ड में लेकर उनको एपीसी यूनिक नंबर प्रदान किया जावेगा। इससे उस आटो को अनावश्यक कागजों की चेकिंग से परेशान नही होना पडेगा । यह कार्ड यातायात प्रबंधन, पुलिस द्वारा निशुल्क प्रदान किये जा रहे है । कोई भी आटो चालक सुबह 8 से रात्रि 10 तक ट्रैफिक थाना एमटीएच कंपाउंड में अपने कागज चेक करा कर प्राप्त कर सकता है। यह सुविधा 365 दिन बिना किसी अवकाश के चालू रहेगी । किसी तरह की असुविधा होने पर मोबाईल नंबर 7049108852 पर संपर्क कर सकते है ं।
इस व्यवस्था के साथ ही पुलिस ने सिटीजन काप एप में नया फीचर यातायात प्रबंधन मित्र भी जोड़ दिया है। इसमें जो भी ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करना चाहते हैं वे भाग ले सकते हैं। जिनका परफारमेंस उत्कृष्ट रहेगा उन्हें पुलिस की ओर यातायात प्रबंधन मित्र योजना निर्मला पाठक पुरस्कार भी दिया जाएगा।
इंदौर
आटो वालों को पुलिस देगी नि:शुल्क एपीसी यूनिक नंबर, कमिश्नर ने किया योजना का शुभारंभ
- 12 Jan 2022