Highlights

इंदौर

आठ वर्षीय विक्षिप्त बालक को ढूंढ निकाला

  • 23 Jun 2021

इंदौर। एक गुमशुदा बालक को पुलिस ने बारह घंटें में ढूंढ निकाला। वह मानसिक रुप से विक्षिप्त है।
हीरानगर पुलिस को मनोज सिसोदिया निवासी गणेश नगर द्वारा सूचना दी गई की मेरा 8 वर्ष का बेटा जो मानसिक रुप से विक्षिप्त है, तथा बोल भी नहीं सकता है। वह घर से बिना बताए कहीं चला गया है। इस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया। इसी बीच एक ऑटो चालक रोहित बडोनिया निवासी ग्राम रेवती को बालक दिखा। चालक ने इसकी सूचना हीरानगर के सउनि राजूलाल कथीरिया को दी,  जिन्होंने बालक को उसके परिजन को सौंप दिया।