Highlights

देश / विदेश

आतंकियों ने दो जगहों पर किए ग्रेनेड हमले, पुलिसकर्मी समेत दो घायल

  • 16 Aug 2022

जम्मू। आजादी की 76वीं वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को कश्मीर संभाग में आतंकियों ने दो स्थानों पर ग्रेनेड हमले किए, जिनमें एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल हो गए। दोनों स्थानों पर घेराबंदी कर दी है।
पहले बडगाम के गोपालपोरा में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में एक नागरिक घायल हुआ है। जिसकी पहचान करण कुमार सिंह के रूप में हुई है। उसे श्रीनगर स्थित अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है। इसके कुछ देर बाद आतंकियों ने पुलिस कंट्रोल रूम कश्मीर पर भी ग्रेनेड हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
साभार अमर उजाला