Highlights

इंदौर

आत्मकल्याण आउटसोर्स नहीं कर सकते-  आचार्य श्री विजयराज

  • 14 Feb 2024

इंदौर। इंदौर शहर में पधारे श्वेताम्बर जैनाचार्य श्री विजयराज जी महाराज का अपने शिष्य मंडल के साथ रेस कोर्स क्षेत्र में बिराजमान हैं। बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में आयोजित धर्मसभा को संदेश देते हुए आचार्य श्री ने फरमाया की मनुष्य सांसारिक काम के लिए नौकर चाकर, एजेंसी आदि रख सकता है। किंतु  आत्मकल्याण का काम उसे स्वयं ही करना है। आत्म कल्याण का कार्य आउटसोर्स नहीं किया जा सकता। उपदेश और सीख देने वाले उसे मिल सकते हैं, पर साधना उसे स्वयं ही करनी होगी।
जन्म को सिद्ध बनाने की शक्ति संयम साधना में ही है। संयम जीवन जीने से इच्छाएं सीमित होती है और सुख की प्राप्ति होती है। सांसारिक प्रसिद्धि तो मनुष्य कई माध्यमो से प्राप्त कर सकता है, परंतु एक सच्चे साधक का लक्ष्य सिद्धि की प्राप्ति होता है। सांसारिक प्रसिद्धि की होड़ में लगने वाला व्यक्ति भटक जाता है।
सभा के उपस्तिथ जैन दीक्षा लेने जा रहे चारों युवाओं युवाओं मुमुक्षु  सुश्री दीपासना जी चौपड़ा, मुमुक्षु श्री अक्षय जी सहलोत, मुमुक्षु श्री सूरज जी काँकरिया, मुमुक्षु  श्री मोहित जी सखलेचा को आशीर्वाद देते हुए आचार्य श्री ने फरमाया कि धर्म के प्रति यदि दिल से श्रद्धा होगी तो युवा सांसारिक मार्ग से धर्म के मार्ग की और अग्रसर होगा। सांसारिक जीवन मे तो कर्म बंधन होते हैं, कर्म को काटने के लिए साधु जीवन ही श्रेष्ठ है। सभा को उपाध्याय जितेश मुनि ने भी धर्म संदेश दिया। सभा का संचालन श्री बादल चोरडिया ने किया।
शांतक्रान्ति जैन संघ के मंत्री सुशिल भंडारी एवं दीक्षा समिति के संयोजक श्री संजीव लोढा ने बताया कि  18 फरवरी तक आचार्य श्री के प्रवचन नियमित रूप से प्रातः 9.15 बजे से बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में होंगे।  आचार्य जी के सानिध्य में दिनांक 18 फ़रवरी को बास्केटबॉल काम्प्लेक्स मे 4 युवाओं मुमुक्षु  सुश्री दीपासना जी चौपड़ा, मुमुक्षु श्री अक्षय जी सहलोत, मुमुक्षु श्री सूरज जी काँकरिया,
मुमुक्षु  श्री मोहित जी सखलेचा की भगवती जैन दीक्षा संभावित है। जहाँ ये चार युवा 4 मुमुक्षु सांसारिक मार्ग को त्याग कर भगवान महावीर के बताये हुए वैराग्य मार्ग पर अग्रसित होंगे। शांतक्रान्ति संघ द्वारा 14 फरवरी से 18 फरवरी तक  पंच दिवसीय दीक्षा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत वरघोड़ा, मेहंदी, भक्ति संध्या आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।