इंदौर। सूचना आयुक्त कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसका मालिक से विवाद हुआ तो घासलेट लेकर पहुंच गया। वह घासलेट डालकर आग लगा पाता इससे पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी देवेंद्र पिता मांगीलाल निवासी विद्या नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। टीआइ तहजीब काजी ने बताया कि देवेंद्र भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक गल्र्स होस्टल में गार्ड है। वहां पर उसका मालिक से विवाद हुआ। मालिक ने उसकी हरकत को लेकर पुलिस में रिपोर्ट करने की बात कही तो वहां से भाग गया। वहां से सीधे सूचना आयुक्त कार्यालय पर पहुंच गया था। वहां पर आत्महत्या का प्रयास करने लगा। उसने बोतल से केरोसीन निकालकर अपने ऊपर डाल लिया था। वहां पर मौजूद जवान ने उसे देख लिया और आग लगाने से पहले ही पकड़ लिया।
दहेज के लिए सताया, महिला ने दी जान
इंदौर। एक महिला को ससुराल वालों ने दहेज में कार के लिए इतना सताया कि तंग आकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस ने जांच के बाद पति सहित ससुराल वालों पर केस दर्ज किया है। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि गत 9 मई को नंदानगर निवासी प्रीति पति गौरव कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की तो पता चला कि उसे पति और ससुराल वाले दहेज में कार की मांग करते हुए आए दिन शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे, जिसके चलते प्रीति ने खुदकुशी कर ली। जांच के बाद पुलिस ने कल मृतका के पति गौरव के साथ ही ससुराल पक्ष के प्रेमनारायण वर्मा, अर्मी वर्मा और रूचि वर्मा पर केस दर्ज किया है।
युवक का रास्ता रोककर हमला
इंदौर। एक युवक का बदमाश ने रास्ता रोक लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए नुकीली वस्तु से हमला कर घायल कर दिया। परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार सूरज पता राजू नरवले निवासी अर्जुनसिंह गौहर नगर की रिपोर्ट पर इसी इलाके में रहने वाले पिंटू व चिंटू पर केस दर्ज किया है। सूरज ने बताया कि मैं जाटव अहिरवार धर्मशाला के पास से जा रहा था, तभी पिंटू व उसके साथी ने पुराने विवाद की बात को लेकर दोंनों मुझे माँ गालियाँ देने लगे मैंने उन दोनों को गाली देने से मना किया तो पिन्टू ने मेरे सिर पर थप्पड मारा और चिन्टू ने किसी नुकीली चीज से मुझ पर वार किया तो मैने बचने के लिये अपना दाहिना हाथ आगे बढाया तो वह नुकीली चीज मेरे दाहिने हाथ की कोहनी के ऊपर व नीचे लगी जिससे मुझे चोट लगकर खून निकलने लगा। यह देख दोनों धमकाते हुए भाग निकले।