Highlights

इंदौर

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाली पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस से बचने शादी की और छिपकर रहने लगे

  • 08 Jan 2022

इंदौर। पति को मानसिक यातनाएं देकर उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाली पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तरा कर लिया है। तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार, घटना 14 अप्रैल 2019 की है। सूचना मिली थी कि पंचम की फेल में रहने वाले पवन पिता जगदीश रेसवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले पवन ने सुसाइड नोट छोड़ दिया था। इसमें पत्नी और उसके प्रेमी को मौत का जिम्मेदार ठहराया था। सुसाइट नोट के आधार पर पुलिस ने जांच की। जांच के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी पिंकी व उसके प्रेमी जीवन उर्फ रामसजीवन पिता श्यामलाल यादव पता शुभम पैलेस छोटा बांगडदा गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद दोनों ने शादी क मौजूदगी छिपाने के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर रहने लगे।