Highlights

मंदसौर

आदतन अपराधियों के साथ केक काटते हुए दो एएसआई का वीडियो वायरल, एसपी ने किया लाइन अटैच

  • 20 Jan 2025

मंदसौर। मंदसौर के नई आबादी थाने पर पदस्थ कार्यकवाहक एएसआई सुनील सिंह तोमर तथा जगदीश ठाकुर का रविवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों पुलिसकर्मी आदतन अपराधियों के साथ जन्मदिन का केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आदतन अपराधी पप्पू दायमा तथा एक नीमच जिले का हवाई पट्टी क्षेत्र निवासी अर्जुन गुर्जर एएसआई सुनील सिंह तोमर को केक खिला रहे है। वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने एक आदेश जारी कर दोनों एएसआई को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।
मंदसौर के वायडी नगर थाने पर आदतन अपराधी पप्पू दायमा पर मारपीट, शराब तस्करी सहित कई मामले दर्ज है। तो वहीं नीमच के हवाई पट्टी निवासी अर्जुन गुर्जर पर भी लड़ाई-झगड़े और मर्डर सहित अन्य केस दर्ज है। हाल ही में अर्जुन गुर्जर एक तांत्रिक की हत्या में सजा काट कर बेल पर बाहर आया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित करने का आदेश जारी करते हुए लिखा कि थाना नई आबादी पर पदस्थ कार्य० सउनि जगदीश ठाकुर एवं कार्य० सउनि सुनील तोमर का थाना वाय.डी. नगर क्षेत्र के आदतन अपराधी पप्पू दायमा नि० डोडियामीणा के साथ जन्मदिन का केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर वायरल हुआ है। उक्त आदतन अपराधी पप्पू दायमा के विरुद्ध कई गंभीर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होना ज्ञात हुआ है।
उपरोक्तानुसार वायरल वीडियो एवं खबर के अवलोकन प्रथम दृष्टया उक्त दोनों कार्मिकों द्वारा गंभीर कदाचरण किया जाना परिलक्षित होने से कार्य० सउनि जगदीश ठाकुर एवं कार्य० सउनि सुनील तोमर थाना नई आबादी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र मंदसौर संबद्ध किया जाता है। 
साभार अमर उजाला