इंदौर। समीपस्थ महू के आर्मी एरिया के साथ ही आस - पास के आबादी बाहुल्य ग्राम व पर्यटन स्थल पाताल पानी के आस - पास के घने जंगल और गांवों में बाघ, तेंदुआ सहित अन्य जंगली जानवरों के विचरण से दहशत का माहौल बरकरार है, वही वन विभाग की टीम विभिन्न संसाधनों के माध्यम से इन मूक प्राणियों को तलाश रही है। वही बाघ का शिकार बने वृद्ध सहित अन्य परिवारों में एक ही सवाल अब तक आदमखोर पकड़ से दूर है ऐसे में हम व परिवार सुरक्षित कैसे। उधर, झाड़ पर तेंदुए को बैठा देख वन विभाग ने डाट गन से फायर किए
तकरीबन सवा माह से जंगली पशुओं के मूवमेंट के सीसीटीवी कैमरे की जद में आने के बाद से ही आर्मी के सहयोग से वन विभाग ने जंगली पशुओं की तलाश में प्रयास किए, लेकिन अब तक हाथ खाली है। रविवार को चरवाह सुंदरलाल की मौत के बाद से ही मलेंडी व आस - पास के गांवों में दहशत और अधिक बढ़ गई है। वही वन विभाग ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है, बावजूद उसके अब तक बाघ व तेदुआ नजर नहीं आया है।
कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा
मलेंडी सहित आस - पास के जंगल में आदमखोर जानवर के विचरण से आबादी बाहुल्य ग्रामों में खासा डर भरा माहौल बना हुआ है, ग्रामीणों खासकर आदिवासी परिवारों ने अपने पशुओं को घरों व खेतों के आस - पास ही कैद कर लिया है, वही खासकर शाम के बाद घरों से निकलने से भी परहेज किया जा रहा है। बाध व तेदुंए की दहशत से मुक्ति के लिए प्रयास तेज किए जाए इसके साथ ही मृतक सुंदरलाल के परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवजा के साथ ही परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए अन्य बातों को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार, पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष कैलाश पांडे, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत पाल, जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर, पुनित शर्मा, पप्पू खान के साथ ही कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ, महिला व युवक कांग्रेस के अलावा अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे। बाद में दो मिनट का मौन धारण की मृतक को श्रद्धांजलि भी दी गई।
झाडिय़ों में छिप गया
सोमवार को सैन्य एरिया में तेन्दुए की तलाश मे आर्मी व वन विभाग ने खासा पसीना बसाया,लेकिन बीते सवा माह की तरह आज भी कुछ हाथ नहीं आया। इधर दिन भर कभी यहां कभी वहां की खबरें सभी को परेशान करती रही। वही सोमवार शाम 7 बजे आर्मी वार कॉलेज के बाहर बडग़ोंडा रोड प पाटीदार परिवार के खेत में से निकल कर आर्मी वार कॉलेज की दीवार के पास झाडिय़ों में छिप गया। फॉरेस्ट विभाग व सक्रिय हैं व आज सुबह से फिर तलाश शुरू की गई।
इंदौर
आदमखोर बाघ की तलाश जारी, तेंदूए का भी खौफ
- 20 Jun 2023