Highlights

इंदौर

आदिवासी गांव बढिय़ा में धर्म परिवर्तन का मामला... पैसे और नौकरी के लालच देकर बना रहे ईसाई, एक महिला समेत 7 गिरफ्तार

  • 21 Aug 2024

इंदौर। महू तहसील में आने वाली ग्राम पंचायत मलेंडी के बढिय़ा गांव में हिन्दू से ईसाई धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। इस मामले में गांव के ही 6 पुरुष और 1 महिला को गिरफ्तार किया गया है।
ये सभी कुछ ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें लगातार रुपए, नौकरी का लालच देकर उनसे धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बना रहे थे। ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी लगी तब सरपंच और स्थानीय ग्रामीणों ने फरियादी के साथ जाकर बडग़ोंदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इनके पास पहुंचे थे धर्म परिवर्तन के लिए
जानकारी के अनुसार यह सभी लोग गांव में आकाश बारिया और आकाश वसुनिया के घर गए थे और उन्हें धर्म परिवर्तन करने को कह रहे थे। साथ ही इनको रुपए और नौकरी का लालच भी दिया।
इनको किया गिरफ्तार
आरोपियों में संगीता पति दिनेश, दीपक पिता दिनेश, बबलू पिता गणेश, गणेश पिता हृदय सिंह, पुनीत पिता समंदर सिंह, समंदर सिंह पिता मांगीलाल और जितेंद्र पिता गणेश है। यह सभी आरोपी मानपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
सभी से पूछताछ
ग्राम पंचायत मलेंडी के सरपंच राकेश जर्मा और स्थानीय लोगों का कहना था कि रुपए - पैसों की लालच देकर हिंदू आदिवासी समाज से क्रिश्चियन बनाने के प्रयास करते हुए हमने छह पुरुषों और एक महिला को पकड़ा है और पुलिस को जानकारी दी है। मामले में बडगोंदा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
मामले में एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने आज कुछ लोग धर्म परिवर्तन करने की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने बात कही है।
जोर-जोर से बाइबिल पढऩे लगे
ग्राम बढिय़ा में दो लाख रुपए और नौकरी का लालच देकर ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। बडग़ोंदा पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। आकाश पिता कैलाश बारिया ने पुलिस को बताया कि मानपुर से आए कुछ लोग गांव के ही अन्य लोगों के साथ सोमवार रात गांव के पुनीत के घर आए और जोर-जोर से बाइबिल पढऩे लगे। इस दौरान मैं, हरिसिंह, बलराम व मुकेश मौके पर पहुंंचे तो उन्होंने हमसे कहा-पूरे परिवार के साथ धर्म परिवर्तन कर लो, हम दो लाख रुपए देंगे। परिवार के सदस्यों को नौकरी भी दिलवाएंगे। बीमारी के इलाज का खर्चा भी उठाएंगे। उन्होंने बताया, संगीता ने महिलाओं से कहा कि मंगलसूत्र उतार लो। मांग भी मत भरा करो। यह सब नहीं करोगी तो तुम्हें अभी चांदी का क्रॉस देती हूं। इसके साथ ही चर्च में प्रभु की प्रार्थना करो। अगर यह सब नहीं करोगी तो तुम्हें गांव में रहने नहीं देंगे।