इंदौर। एक होटल में आदिवासी युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। चार आरोपी युवती को राजगढ़ जिले के पचोर से बेहोश करने के बाद अपहरण कर यहां लाए थे। दो आरोपियों ने 6 दिन में युवती से कई बार दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने मौका पाकर अपने भाई को फोन लगाया। जिसके बाद भाई की सूचना पर पचोर पुलिस इंदौर पहुंची और युवती को रविवार को वापस लेकर आई।
पीडि़ता के बयान के आधार पर दो युवकों पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार है।
पचोर निवासी युवती (19) का 25 दिसंबर को अपहरण हो गया था। आरोपी उसे कोई दवा सुंघाकर बेहोश करके इंदौर ले गए थे। युवती ने बताया कि 25 दिसंबर को सुबह वह शौच के लिए निकली थी। रास्ते में सद्दाम खां, दीपक मालवीय, इमरान और रवि ने उसका रास्ता रोककर पकड़ लिया। मुंह पर कपड़ा रखा, इसके बाद वह बेहोश हो गई। पीडि़त ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह एक कमरे में थी। उसे पता चला कि वो इंदौर में है। सद्दाम खां, इमरान खां, दीपक मालवीय और रवि मालवीय उसका अपहरण कर इंदौर ले गए थे। दीपक मालवीय और सद्दाम ने उसका रेप किया। युवती के मुताबिक जब दोनों युवक कमरे से बाहर गए तो उसने मौका पाकर अपने भाई को फोन लगाया। इसकी सूचना पचोर पुलिस को मिलने के बाद युवती को इंदौर से दस्तयाब किया गया है।
थाना प्रभारी आकांशा शर्मा ने बताया कि युवती के बयान के मुताबिक अपहरण के इस मामले में रेप, व अन्य धाराएं बढ़ाई हैं। युवती को मेडिकल के लिए राजगढ़ भेजा है। आरोपी सद्दाम, दीपक मालवीय, रवि मालवीय को पकडक़र पूछताछ शुरू कर दी है। चौथे आरोपी इमरान की तलाश की जा रही है।
इंदौर
आदिवासी युवती का अपहरण कर गैंगरेप, होटल में किया दुष्कर्म; बेहोश कर लाए थे आरोपी
- 01 Jan 2024