इंदौर। फाइनल ईयर के बाद अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने यूजी सेकंड ईयर की ओपन बुक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। करीब आधा दर्जन परीक्षाएं 7 अक्टूबर से रखी है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पेपर अपलोड किए जाएंगे। विद्यार्थियों के पास जवाब लिखने के लिए पांच दिन का समय रहेगा। उसके बाद छात्र-छात्राओं को कापियां विश्वविद्यालय में जमा करवाना है। अधिकारियों के मुताबिक करीब 8 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
बीए, बीकाम और बीएससी फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की विशेष एटीकेटी व पूरक परीक्षा बीते दिनों करवाई गई है। इनका मूल्यांकन शुरू हो चुका है। अब विश्वविद्यालय ने बीकाम, बीकाम आनर्स, बीवॉक, बीएसडब्ल्यू, बीए पत्रकारिता सेकंड ईयर की परीक्षा रखी है। 7 अक्टूबर को विवि की वेबसाइट पर पेपर जारी होंगे। जवाब लिखकर विद्यार्थियों को 12 अक्टूबर तक कापियां देना है। अधिकारियों के मुताबिक बैच 2020-22 वाले बीपीएड सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा 12 अक्टूबर को रखी है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि इन परीक्षाओं के रिजल्ट बीस दिन में जारी करेंगे। विद्यार्थियों की संख्या कम है।
मेडिकल की आफलाइन परीक्षा
मेडिकल कोर्स की परीक्षाएं भी करवाई जाएगी। आफलाइन परीक्षा का टाइम टेबल विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर जारी किया है। बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) फस्र्ट, सेकंड और थर्ड ईयर की परीक्षा 21 से 28 अक्टूबर और बीओटी फोथ ईयर की 4 से 11 अक्टूबर तक चलेगी। अधिकारियों के मुताबिक एमबीबीएस फस्र्ट-सेकंड प्रॉफ की 10 अक्टूबर को खत्म होगी। सात पेपर रखे गए थे। मेडिकल परीक्षाओं का रिजल्ट नवंबर दूसरे सप्ताह में घोषित होगा।
इंदौर
आधा दर्जन यूजी कोर्स की परीक्षा कल से, पांच दिन में जवाब लिखकर विद्यार्थियों को जमा करनी है कापियां
- 06 Oct 2021