इंदौर। छह दिन पहले संत कंवरराम व्यापारी संघ के सदस्य,गणेश बेकरी के मालिक बंसी हंसपाल पर कुछ गुंडे एवं भाजपा नेता ने जानलेवा हमला किया था।जानलेवा हमले के एक दिन पहले भी भाजपा नेता महेश कुकरेजा व उसके साथियों ने दुकान में घुसकर बंसी हंसपाल के साथ विवाद किया था। व दुकान खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी,विवाद के दूसरे दिन ही बंसी हंसपाल ने लिखित शिकायत थाना जूनी इंदौर पुलिस को देकर अपनी जान को खतरा बताया था। पर शिकायत करने के कुछ घंटे बाद ही रात्रि 10 बजे के आसपास जब बंसी हंसपाल अपनी दुकान बंद करके अपने 2 कर्मचारियों के साथ अलग-अलग वाहन पर घर जाते हुवे साधुवासवानी बगीचे के पास पहुंचे तब महेश कुकरेजा एवं आठ दस साथियों ने उन्हें रास्ते में रोका और मारपीट शुरू कर दी। जिसके कारण बंसी हंसपाल को सिर में गंभीर चोट आई ओर कान का पर्दा फट गया और वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोशी की हालत में सड़क पर गिर पड़े।घटना का पता चलते ही परिजनों ने उसे आनंद हॉस्पिटल लेकर गए,गंभीर केस होने की वजह से आनंद हॉस्पिटल ने चौइथराम हॉस्पिटल रेफर कर दिया।जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया तथा बंसी हंसपाल करीब 8 घंटे तक बेहोश रहा 8 घंटे बाद जब वह होश आया तब उसने पुलिस को और परिवार को बताया कि मुझे भाजपा नेता महेश कुकरेजा व उसके साथियों ने मारा है पुलिस ने हमला होने वाले दिन ही रात को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी थी।खुलेआम घूम रहे हमलावरों की गिरफ्तार की मांग को लेकर विरोध स्वरुप सिंधी कॉलोनी में आधा दिन व्यापार बंद रखकर विरोध प्रकट किया गया था।
इंदौर
आधा दिन बंद रहा सिंधी कॉलोनी का व्यापार,खुलेआम घूम रहे बंसी के हमलावर
- 27 Oct 2021