भोपाल। नगर निगम चुनाव...भोपाल में सिर्फ 51.60 फीसदी वोटिंग ही हुई। यानी आधे भोपाल ने ही मतदान किया। इसके पहले यानी 2015 में नगर निगम चुनाव में 56 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस बार वोटिंग प्रतिशत गिरने के पीछे मतदाता पर्चियों में गड़बड़ी बड़ी वजह बताई जा रही है। निगम क्षेत्र के 85 वार्डों में 2160 मतदान केंद्रों बनाए गए थे।
पर्ची नहीं मिलने और पोलिंग बूथ बदलने की वजह से कइयों को घर लौटना पड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अफसरों ने बताया कि सुबह 7 बजे से शहर के 2160 पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हो गया था। सबसे ज्यादा 57.34 फीसदी वोट कांग्रेस के विधायक वाली उत्तर विधानसभा में पड़े। जबकि सबसे कम 47.20 फीसदी वोट भाजपा के विधायक वाली गोविंदपुरा सीट में पड़े।
मध्य विधानसभा के वार्डों में 47.75 फीसदी वोटिंग हुई। मतदान का कम प्रतिशत होने पर उम्मीदवार अपने अपने हिसाब से गणित लगा रहे है। कुछ का अनुमान है कि कम प्रतिशत होने से उन्हें फायदा मिलेगा, तो कुछ कह रहे है कि इससे नुकसान होने की उम्मीद बढ़ गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अफसरों ने बताया कि सुबह 7 से 9 बजे के बीच कुल 8.22 त्न वोटिंग हुई। इसके बाद सुबह 11 बजे 18.73 त्न हो गया था। दोपहर एक बजे वोटर घर से निकले और वोटिंग प्रतिशत बढ़कर 31.47 त्न हो गया। दोपहर तीन बजे ये फिर बढ़कर 41.38 त्न हो गया। इसके बाद शाम पांच बजे वोटिंग समाप्त होने के बाद 51.60 त्न हो गया था।
भाग्य का फैसला 17 को... पुरानी जेल में होगी मतगणना
85 वार्डों में पार्षद के 398 और महापौर के 8 उम्मीदवारों ने रात दिन एक कर प्रचार किया। बुधवार को मतदान के साथ इन उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। 17 जुलाई को पुरानी जेल में होने वाली मतगणना में साफ हो जाएगा कि आम लोगों ने किस उम्मीदवार पर भरोसा जताया है।
उत्तर विधानसभा में 13 और गोविंदपुरा में 18 वार्ड हैं
उत्तर विस. क्षेत्र के वार्ड 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 और 21 में सबसे अधिक 57.34 त्न मतदान हुआ है। गोविंदपुरा विस क्षेत्र के वार्ड 52, 53, 54, 55, 56, 57, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 66, 67, 68, 72, 73 और 74 में सबसे कम 47.20 प्रतिशत मतदान हुआ है।
भोपाल
आधे भोपाल ने ही किया वोट
- 07 Jul 2022