Highlights

भरतपुर

आधी रात में खनन माफिया ने भरतपुर सांसद पर किया हमला

  • 08 Aug 2022

भरतपुर। भरतपुर की भाजपा सांसद रंजीता कोली पर एक बार फिर से खनन माफिया ने जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। सांसद और उनके सुरक्षाकर्मियों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई।
सांसद रंजीता कोली रविवार रात को दिल्ली से लौट रही थी। इसी दौरान उन्होंने कामां इलाके में बॉर्डर पर बड़ी संख्या में अवैध खनन के ओवरलोड ट्रक को निकलते हुए देखा। जिसके बाद सांसद कोली ने उनको रुकवाया। इससे गुस्साए खनन माफिया ने सांसद की गाड़ी पर पथराव कर दिया। रंजीता कोली ने कार से उतरकर सुरक्षाकर्मियों के साथ खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर ग्रामीण आ गए, ऐसे में माफिया सांसद की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गए।
सुबह तक धरने पर बैठी रहीं सांसद
सांसद रंजीता कोली पर हमले की सूचना के बाद मौके पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। दूसरी तरफ हमले से आक्रोशित सांसद रंजीता कोली धरने बैठ गई हैं। सांसद ने आरोप लगाया कि उन्होंने अवैध खनन को लेकर पहले भी पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी लेकिन उन्होंने कहा कि यह खनन का मामला है। ये उनकी जिम्मेदारी नहीं है।

साभार