Highlights

इंदौर

आनलाइन ठगी के पौने चार लाख रुपए वापस कराए, क्राइम ब्रांच में की थी पीडि़तों ने शिकायत

  • 01 Mar 2024

इंदौर। आनलाइन ठगी के पीडि़तों की शिकायतों का क्राइम ब्रांच लगातार निपटारा कर रही है। इसी क्रम में पांच आवेदकों से धोखे पूर्वक हड़पी तीन लाख 81 हजार रुपए की राशि वापस कराई। राशि वापस मिलने से आवेदकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। क्राइम ब्रांच थाने में आवेदक सिद्धांत ने अल्ट्राटेक सीमेंट होलसेल रेट से कम दामों में बल्क ऑर्डर लेने अल्ट्राटेक कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया था। इसके बाद उसका ठग से संपर्क हुआ। ठग ने खुद को कंपनी का बताकर आवेदक के पीएनबी बैंक से एडवांस पेमेंट के नाम पर 2,70,000 रुपए ले लिए। आवेदक आशीष ने इंडसइंड बैंक की एनईटी बैंकिंग एक्टिवेशन प्रोसेस जानने बैंक का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते ही ठग से संपर्क हुआ। इसके बाद ठग ने 26,000 रुपए हासिल कर लिए। आवेदिका पायल ने मिसो शॉपिग साइट से ऑर्डर लेने कस्टमर केयर नंबर लिया। इसके बाद उसके खाते से ठग ने 15,960 रुपए निकाल लिए।
ट्रांसपोर्टेशन चार्जेस के नाम पर धोखा
आवेदिका मोनिका का रेंट पर कार लेने गणेशा कार रेंटल ट्रांसपोर्ट कंपनी का कस्टमर केयर नंबर लिया। इस पर ठग ने ट्रांसपोर्टेशन चार्जेस के नाम पर लिंक भेजी और 150 रुपए जमा करा लिए। इसके बाद आवेदक को झांसे में लेकर क्रेडिट कार्ड से 21570 रुपए निकाले। आवेदक मोहित ने फ्लिपकार्ट से ऑर्डर डिलीवरी समय पर नहीं मिलने पर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर लिया। इसमें ठग ने खुद को कंपनी का बताकर 47,999 रुपए धोखे से प्राप्त कर लिए। सभी पीडि़तों को पुलिस ने पैसे रिफंड कराए।