Highlights

इंदौर

आनलाइन सट्टा किंग हत्या के आरोपी राजा वर्मा के यहां ईडी की सर्चिंग

  • 28 Oct 2023

इंदौर। करीब तीन साल पूर्व बहुचर्चित आन लाइन सट्टा से सुर्खियों में आए राजा वर्मा निवासी गुजरखेड़ा, महू के निवास पर शुक्रवार को ईडी ने दबिष दी। इस दौरान दस्तावेजों के साथ ही अन्य चीजों को भी ईडी ने अपने कब्जे में लिया है।
शुक्रवार की सुबह सुबह ईडी की टीम कोतवाली पुलिस को साथ लेकर राजा वर्मा के निवास पर पहुंची और पुलिस को बाहर तैनात कर अपनी कार्रवाई षुरू की दो घंटे से भी अधिक की सर्चिंग के दौरान क्या मिला क्या नहीं उसे लेकर संबधित अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी नहीं बताया। इधर राजा वर्मा के चाचा कुख्यात बदमाष राकेष उर्फ डान को भी ईडी ने नोटिस तामिल कराया है। गौरतलब है तीन साल पूर्व आन लाइन सट्टे का खुलासा हुआ था जो साउथ से धनलक्ष्मी एप के माध्यम से संचालित किया जा रहा था, तथा इस मामले में मनी लाड्रिग और गरीब मजदूरों के खातों में करोड़ों के बेनामी लेन देन की जांच पड़ताल अब तक जारी है। वही राजा वर्मा दो साल पूर्व पिगडंबर मे युवक की हत्या का मुख्य आरोपी है तथा फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर हैं। इस घटनाक्रम के बाद प्रषासन पुलिस ने डान व राजा वर्मा परिवार के अनेक मकान ध्वस्त कर दिए थे, जबकि आबांचदंन सहित अन्य जमीनों को सीज कर कार्रवाई के दायरे में लिया था। इडी की इस कार्रवाई से षहर में खासी हलचल रही।