Highlights

इंदौर

आन-बान-शान से लहराया, 15 अगस्त पर पूरे इंदौर में उमंग और उत्साह से हुआ झंडावंदन

  • 16 Aug 2021

इंदौर। 15 अगस्त पर शहर में जगह-जगह पर आन-बान-शान से तिरंगा लहराया गया। इस दिन पूरे इंदौर में उमंग और उत्साह से झंडावंदन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15वीं बटालियन परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश गृह मंत्री (इंदौर के प्रभारी मंत्री) डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। समारोह में डॉ. मिश्रा ने खुली जीप में परेड की सलामी ली। इस दौरान सशस्त्र बलों ने स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारों के साथ हर्ष फायर किए और रंगीन गुब्बारे छोड़े गए। डॉ. मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी आपदाओं से जंग केवल सरकार के बलबूते पर नहीं जीती जा सकती। मप्र में जनभागीदारी आधारित कोरोना आपदा प्रबंधन मॉडल को देश में सराहना मिली है।
उन्होंने सभी हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स, सामाजिक संस्थाओं, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप, स्वयं सेवक और जनप्रतिनिधियों को इसके लिए बधाइयां दी। जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए कठिन समय में दिनरात नि:स्वार्थ भाव से सेवा की है। इस मौके पर उन्होंने कोरोना योद्धाओं सहित उत्कर्ष कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मानित किया। यह पहला मौका था। जब आजादी दिवस पर सैकड़ों लोगों को सम्मानित किया।
गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना से जिन लोगों की जानें गई हैं। सरकार उनके परिजन के साथ हमेशा खड़ी है। कोरोना नियंत्रण के लिए प्रदेश में अब तक 3.75 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। तीसरी लहर के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। कोरोना की दो लहरों से राज्य की आर्थिक व्यवस्था प्रभावित हुई है, लेकिन कमजोर वर्गों की सहायता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। बिजली उपलब्धता के लिए 22200 मेगावॉट बिजली बढ़ाई जाएगी। सरकार ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु से परिवर्तन के लिए ऊर्जा साक्षरता अभियान शुरू कर रही है। इस साल किसानों को 15 हजार करोड़ रुपए का शू्न्य प्रतिशत ब्याज पर फसलों के लिए लोन दिया गया है।
खेलों को बढ़ावा
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा को और अधिक सुलभ और रोजगान्मुखी बनाना हमारी प्राथमिकता है। सरकार जितना ध्यान बच्चों की पढ़ाई के लिए दे रही है। उतना ही ध्यान प्रदेश में खेलों और खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने पर दिया जा रहा है। एक नई खेल संस्कृति विकसित करने की सरकार ने पहल की है। उसी का परिणाम है कि प्रदेश की खेल अकादमियों में प्रशिक्षण प्राप्त 10 खिलाडिय़ों ने टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित किया है। भारत की हॉकी टीम की सदस्य बेटियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश के बेटे विवेक सागर व नीलकांता शर्मा (हॉकी) ने विश्व में मप्र का मान बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री के वाचन में इंदौर की प्रशंसा
गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के वाचन में इंदौर की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर शहर के लगातार चौथी बार देश में सबसे स्वच्छ शहर बना एवं शहर ओडीएफ डबल प्लस प्रमाण पत्र पाने में सफल रहा। शहर में सीवरेज नेटवर्क और सीवरेज वाटर के बेहतर प्रबंधन के लिए इंदौर नगर निगम को वाटर प्लस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल सम्मानित
खास बात यह कि इस बार सम्मान पाने वालों की संख्या हर साल के मुकाबले दोगुना थी। इसका कारण इनमें अधिकांश वे हैं। जिन्होंने कोरोना में उत्कर्ष कार्य किया। वैसे सबसे पहले इंदौर को देश का पहला वाटर प्लस शहर बनाने के लिए निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को सम्मानित किया। इसी कड़ी में फिर अपर आयुक्त संदीप सोनी व उनकी टीम किया। इसके अलावा अधिकारी संतोष टैगोर, आरआई जयसिंह तोमर, एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे, एएसपी शशिकांत कनकने, एएसपी राजेश व्यास, सीएसपी बीपीएस परिहार, डीन डॉ. संजय दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या, एमवायएच अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर, चाचा नेहरू अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमंत जैन, डॉ. एडी भटनागर, डॉ. सुमित शुक्ला, डॉ. तरुण गुप्ता, डॉ. अमित मालाकार, डॉ. अनिल डोंगरे, रजिस्ट्रार बालकृष्ण मोरे सहित सैकड़ों अधिकारियों-कर्मचारियों को अलग-अलग उपलब्धियों व उनके उत्कर्ष कार्य के लिए सम्मानित किया।
गृह मंत्री नीचे उतरकर आए और बुजुर्ग को सम्मानित किया
मिश्रा की सहृदयता यह रही कि उनके भाषण से ज्यादा समय सम्मान समारोह में रहा लेकिन वे पूरे समय रहे और छोटे से लेकर बड़ों तक सभी को अपने हाथों सम्मानित किया। उनकी इस तरीके को सबने सराहा और फोटो लिए। समारोह में आपधापी के दौरान एक वृद्ध जो सम्मान पाने के लिए ऊपर नहीं आ पा रहे थे, मिश्रा ने उन्हें देखा तो नीचे आए और उन्हें ऊपर ले जाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बाद गृह मंत्री सेंट्रल जेल पहुंचे और कैदियों के रिहाई समारोह में भाग लिया। इसके पूर्व शुक्रवार शाम को उन्होंने पत्रकारों के एक कार्यक्रम और तिरंगा महोत्सव में शिरकत की।
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दल सम्मानित
परेड का नेतृत्व आरआई जयसिंह तोमर ने किया। परेड में कुल 8 दलों ने भाग लिया। इनमें ट्रैफिक, बीएसएफ, आरएपीटीसी, फस्र्ट बटालियन, 15वीं बटालियन, होम गार्ड तथा जिला पुलिस के महिला और पुरुष बल के प्लाटून शामिल थे। बीएसएफ तथा फस्र्ट बटालियन के बैंड ने सुमधुर स्वर लहरियों के साथ राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की संगीतमयी प्रस्तुतियां दी। परेड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को पुरस्कृत किया गया। परेड के 'एÓ वर्ग में प्रथम स्थान बीएसएफ और द्वितीय स्थान आरएपीटीसी को दिया गया। 'बीÓ वर्ग में प्रथम स्थान बीएसएफ के बैंड और द्वितीय स्थान प्रथम वाहिनी के बैंड को प्राप्त हुआ।
जिले की सभी 312 ग्राम पंचायतों में अन्त्योदय समितियों का हुआ गठन
जिले के सभी 312 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय अंत्योदय समितियों का गठन किया गया है। यह समिति 11 सदस्यीय रहेगी। इन समितियों के गठन की घोषणा स्वतंत्रता दिवस समारोह में डॉ. मिश्रा ने की। यह समिति मध्यप्रदेश दीनदयाल अन्त्योदय कार्यक्रम का क्रियान्वयन नियम-2021 के तहत गठित की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस नियम के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय कार्यक्रम समिति के गठन का प्रावधान है। इस समिति में एक शासकीय सेवक सचिव रहेंगे। समिति की बैठक एक माह में सामान्यत: एक बार होगी। बैठक में सूत्रवार निर्धारित लक्ष्यों के विरूद्ध प्राप्त उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर आफिस में फहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर शहर के में उत्सवी माहौल रहा। शहर में अलग-अलग जगह ध्वजारोहण के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, इसमें कलेक्टर कार्यालय भी शामिल था। कलेक्टर मनीष सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर कार्यालय में सुबह तिरंगा फहराया। हालांकि कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को छोटा ही रखा गया। इस अवसर पर तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिले के सभी नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वतंत्रता के इस पर्व को मनाए।
स्वतंत्रता दिवस पर बिजली कंपनी में 109 कार्मिकों का सम्मान
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोलोग्राउंड मुख्यालय में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर कम्पनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ध्वजारोहण किया। सुबह नौ बजे ध्वजारोहण के बाद कम्पनी के 109 बिजली कर्मियों को सम्मानित किया गया। मप्रपक्षेविविकं के संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय के अनुसार कंपनी क्षेत्र में पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले 109 कर्मचारियों, अधिकारियों को भी प्रबंध निदेशक तोमर के मुख्यातिथ्य एवं मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर, निदेशक मनोज झंवर, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, गजरा मेहता के विशेषातिथ्य में सम्मानित किया गया। विशेष रूप से की परफामेंस इंडिकेटर (केपीआई) पर उत्तम कार्य करने वालों को चलित मंजूषा प्रदान की गई। संयुक्त सचिव उपाध्याय के अनुसार सम्मानितों में अधीक्षण यंत्री एससी वर्मा, डीएन शर्मा, मनोज शर्मा, संजय मालवीय, आशीष आचार्य, पवन जैन, आदि शामिल है।
इसी तरह कार्यपालन यंत्री सर्वश्री नरेंद्र दुबे, योगेश आठनेरे, चिंतामणि ठकार, आकाश बंसल, टीसी चतुर्वेदी, विनय प्रताप सिंह, आरएल धाकड़, अभिषेक रंजन, राजेंद्र दाने, एचपी डाबर, सतीश कुमरावत, सुभाष खलको, मनेंद्र गर्ग, राजेश माहौर, केतन रायपुरिया, दधीचि रेवडिय़ा, सौरभ साहू, अमित पटेल , नितिन चौहान, आदि प्रमुख रूप से शामिल है। इसी तरह अन्य़ सम्मानित होने वालो में अंजलि महावर, वैभवी माने, पिंकी पाटीदार, प्रीति शुक्ला, विभोर पाटीदार, विनय चतुर्वेदी, नितिन भाटी, अनिल वर्मा, रूपाली गोखले आदि भी सम्मानित होंगे। इसके अतिरिक्त सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्री, लाइनमैन, कार्यालय सहायकों को उत्तम कार्य के लिए कंपनी के मुख्य आयोजन में सम्मानित किया गया।