आधा साल बीत चुका है, बीते हुए साल में कई ऐसे मौके आए होंगे जब आपने दोस्तों या फिर परिवार के सदस्यों के साथ घूमने की प्लानिंग की होगी। लेकिन ऑफिस से छुट्टी ना मिलने पर या फिर बजट की वजह से प्लान कैंसिल हो गई होगी। ऐसे में आपको घूमने की प्लानिंग लॉन्ग वीकेंड के दौरान करनी चाहिए। यहां हम बता रहे हैं जून से दिसंबर में आने वाले लॉन्ग वीकेंड के बारें में जब आप बजट फ्रेंडली जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
जून
वैसे तो जून के महीने में छुट्टियां काफी कम होती हैं। इस साल जून के महीने में 29 तारीक को ईद है। इस दिन गुरुवार है। ऐसे में शुक्रवार की छुट्टी लेकर आप 4 दिन के लिए किसी अच्छी जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं। जून के महीने में चिपचिपाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए आप शिमला, मनाली, धर्मशाला, ऑली जैसी ठंड़ी जगहों पर जा सकते हैं।
जुलाई
जुलाई के महीने में कोई लॉन्ग वीकेंड तो नहीं है, लेकिन इस महीनें में वन डे ट्रिप कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में हैं तो शुक्रवार की रात को मसूरी, ऋषिकेश, रानीखेत, डलहॉजी जैसी जगहों पर जा सकते हैं। यहां घूमने के लिए काफी कम जगह हैं। ऐसे में एक दिन का ट्रिप आसानी से हो सकता है।
अगस्त
अगस्त के महीने में 12 और 13 तारीक को वीकेंड है, अगर आप 14 तारीक की छुट्टी लेते हैं तो 15 को स्वतंत्रता दिवस है, ऐसे में आपको 4 दिन की छुट्टी आराम से मिल जाएगी। अगस्त के मौसम में घूमने के लिए आप लाहौल-स्पीती, फूलों की घाटी, मु्न्नार, कोडाइकनाल और कुर्ग जा सकते हैं।
सितंबर
जन्माष्टमी 6 सितंबर को है इस दिन गुरुवार है। अगर आप 7 तारीक को शुक्रवार की छुट्टी लेते हैं तो आपको 4 दिन मिल सकते हैं। जिसमें घूमने की बढ़िया प्लानिंग हो सकती है। कलिम्पोंग, जीरो, दमन और दीव, कुन्नूर, श्रीनगर, पांडिचेरी, अमृतसर जा सकते हैं।
अक्टूबर
अक्टूबर में भी आप घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। इसके लिए 30 सितंबर और एक अक्टूबर को शनिवार-रविवार है। इसके बाद दो अक्टूबर को गांधी जयंती है और इस दिन मंडे है। ऐसे में आपको अक्टूबर में घूमनें के लिए भी 4 दिन मिलेंगे। इसके अलावा 21 और 22 को दूसरा वीकेंड है ऐसे में अगर आप 23 की छुट्टी लेते हैं तो 24 को दशहरा की छुट्टी भी है। ऐसे में आपको 4 छुट्टी मिलेंगी। इस महीने में आप बीर बिलिंग, आगरा, नैनीताल, मैसूर जिम कॉर्बेट जैसी जगहों पर जा सकते हैं।
नवंबर
नवंबर के महीने में दिवाली के आसपास घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। 25 और 26 को वीकेंड है, और 27 को गुरु नानक जयंती। ऐसे में आप 28 या फिर 24 की छुट्टी ले सकते हैं। इस महीने में आप गोवा, पुष्कर, ओरछा, मनाली जैसी जगहों पर जा सकते हैं।
दिसंबर
दिसंबर में 23 और 24 का वीकेंड है, वहीं 25 को क्रिसमस की छुट्टी है। चाहें तो 26 या फिर 22 की छुट्टी ले सकते हैं और एक बढ़िया ट्रिप पर जा सकते हैं। दिसंबर में घूमने के लिए जैसलमेर, कसोल, जयपुर, गोवा, केरल जैसी जगहों को घूमने के लिए जा सकते हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
विविध क्षेत्र
आने वाले लॉन्ग वीकेंड्स पर बनाएं घूमने का प्लान
- 29 May 2023