Highlights

दिल्ली

आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद रमेश बिधूड़ी को लेकर BJP में मंथन, छीन सकता है टिकट

  • 08 Jan 2025

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से उतारे गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी टिकट मिलने के अगले दिन से ही सुर्खियों में हैं। पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और फिर आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से भाजपा असहज है। चर्चा है कि पार्टी बिधूड़ी पर कोई बड़ा फैसला कर सकती है, जिसके लिए मंथन का दौर चल रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बिधूड़ी की जगह भाजपा किसी महिला उम्मीदवार को उतार सकती है।
इंडियन एक्सप्रेस ने पार्टी सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा है कि बिधूड़ी के बयानों के बाद संगठन की कम से कम दो बैठकें हो चुकी हैं जिनमें पूर्व सांसद को किसी और सीट पर भेजने या फिर टिकट रद्द करने की संभावनाओं पर चर्चा की गई है। दक्षिणी दिल्ली से दो बार के सांसद और तीन बार विधायक रह चुके बिधूड़ी गुर्जर समुदाय के बड़े नेता हैं।
भाजपा के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि सिर्फ आतिशी के खिलाफ ही नहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा पर रमेश के बयान के कारण उन्हें नड्डाजी से फटकार खानी पड़ी है। कुछ अन्य सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बिधूड़ी की जगह कुछ और महिला उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई है। हालांकि, यह अभी शुरुआती चरण में है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान