लापरवाही बरतने वाले केंद्राध्यक्षों पर भी कार्रवाई के निर्देश
इंदौर। बीस महीने बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) आफलाइन सेमेस्टर परीक्षा करवाने जा रहा है। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए विश्वविद्यालय ने उड़नदस्ता बना लिया है। 120 केंद्रों के लिए करीब 40 टीमें बनाई है, जिसमें शिक्षक और अधिकारियों को रखा है। ज्यादातर टीमों को दो से तीन कालेज में निगरानी करना है। यहां तक नकलचियों को भी पकड़ने की जिम्मेदारी है, जबकि विश्वविद्यालय ने पर्यवेक्षक भी बनाए हैं। अधिकारियों के मुताबिक टीमों को लापरवाही बरतने वाले केंद्राध्यक्षों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बीबीए, बीसीए, बीएचएमएस, एमबीए, एमकाम, एमएससी, एमए सहित ला कोर्स की सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो चुकी है। 18 से 10 फरवरी तक परीक्षाएं तीन सत्र में आयोजित होगी। 35-37 हजार छात्र-छात्राएं रोज परीक्षा में शामिल होंगे। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत विद्यार्थियों के बीच शारीरिक दूरी रखना है। इसके लिए 120 कालेजों को केंद्र बनाया है, जिसमें इंदौर, धार, आलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर शामिल है। परीक्षा में गड़बड़ी न हो इसके लिए उड़नदस्ते की टीमें भी बन गई है, जिन्हें अलग-अलग कालेजों पर नजर रखने के लिए बोला है।
ज्यादातर टीमों को शहरी इलाकों के कालेजों का निरीक्षण करना है, जबकि कुछ टीमों को जिले के बाहर कालेजों की गतिविधियां देखना है। सूत्रों के मुताबिक लंबे समय बाद आफलाइन परीक्षा आयोजित हो रही है। इसके चलते कुछ छात्र नकल कर सकते हैं। इसके लिए टीमों की संख्या बढ़ाई है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी ने बताया कि उड़नदस्ते के लिए टीमें बनाई है, जिसमें सरकारी-निजी कालेज के शिक्षक व अधिकारियों को रखा है। प्रत्येक टीम में तीन से चार सदस्य बनाए है।
इंदौर
आफलाइन परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए डीएवीवी ने बनाई 40 टीमें
- 20 Jan 2022