भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा में आबकारी विभाग की टीम ने नकली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. यहां से भारी मात्रा में नकली शराब, शराब की पैकिंग की मशीन बरामद की गई. साथ ही एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया. आबकारी विभाग की इस छापेमारी की कार्रवाई से जिले में शराब तस्करों में खलबली मच गई है. जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चिताम्बा ग्राम पंचायत के फाकोलिया गांव में नकली शराब फैक्ट्री है. इसका संचालन एक खेत में हो रहा है. यहां से जिले में नकली शराब सप्लाई की जा रही है. इस सूचना पर छापेमारी के लिए टीम गठित की गई. इसके बाद आबकारी विभाग की टीम फाकोलिया गांव पहुंची. वहां रहने वाले ठाकुर भानु प्रताप सिंह के खेत में बनी अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान वहां शराब बनाई जा रही थी. आबकारी विभाग की टीम को देखते ही वहां मौजूद लोग फरार हो गए. मगर, काना नाथ नामक युवक को शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा टीम को फैक्ट्री से 25 लीटर नकली शराब, 200 लीटर स्प्रिट, शराब कंपनी के लेबल, ऑटोमेटिक पैकिंग मशीन और पानी की मशीन मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है.
साभार आज तक
भीलवाड़ा
आबकारी विभाग ने शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
- 11 Sep 2023