भोपाल
खनिज विभाग के अधिकारी पूरे प्रदेश में माइनिंग व्यवसायियों से इनकम टैक्स की वसूली नहीं कर रहे हैं। आयकर विभाग की टीडीएस विंग ने शुक्रवार को अरेरा हिल्स स्थित खनिज विभाग के दफ्तर पर जांच की। जांच में सभी 52 जिलों में टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (टीसीएस) से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए। सूत्रों के अनुसार कम से कम 3000 करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्ट नहीं किया गया। अन्य 17 करोड़ रु. का टैक्स जो वसूला गया, वह आयकर विभाग में जमा नहीं किया। आयकर विभाग ने पिछले महीने सिंगरौली, अनूपपुर, भिंड के जिला खनिज कार्यालयों पर सर्वे किया था। इसमें 2500 करोड़ रुपए की रॉयल्टी पर 50 करोड़ रुपए इनकम टैक्स नहीं वसूले जाने की जानकारी सामने आई थी।
भोपाल
आयकर विभाग:खनिज विभाग ने कलेक्ट नहीं किया 3000 करोड़ रु. का इनकम टैक्स; सभी 52 जिलों में टीसीएस से जुड़े दस्तावेज जब्त किए
- 25 Feb 2023