जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक आरटीआई कार्यकर्ता पर मंगलवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर उनके पैरों में कील ठोक दी। कार्यकर्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने बुधवार को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक, उदयपुर के आबकारी आयुक्त, बाडमेर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर मामले में 28 दिसंबर तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा का जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कुछ समय पहले ही पंचायती राज विभाग में गड़बड़ियों एवं अवैध शराब माफिया को लेकर शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की थी। अमराराम की शिकायत पुलिस ने कार्रवाई करके अवैध शराब जब्त की थी।
अमराराम पर हुए हमले के पीछे अवैध शराब माफिया का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अमराराम पर हुए हमले के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ गिडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
साभार नवभारत टाइम्स
जयपुर
आरटीआई कार्यकर्ता पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया, पैरों में ठोक दी कीले
- 23 Dec 2021