Highlights

खेल

आरसीबी के सबसे फ्लॉप बल्लेबाज रहे एबी डिवीलियर्स

  • 12 Oct 2021

शारजाह। दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों ने शुमार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिवीलियर्स आईपीएल 2021 के दूसरे सत्र में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर आउट हुए। इस अहम मुकाबले में डिवीलियर्स को सुनील नरेन ने अपना शिकार बनाया। केकेआर के खिलाफ मिली चार विकेट की हार के बाद आरसीबी की टीम आईपीएल 2021 से बाहर हो गई। लीग के दूसरे सत्र में डिवीलियर्स द्वारा अच्छा प्रदर्शन न करने का असर उनकी प्रतिष्ठा पर भी पड़ा है। उनका फ्लॉप रहना आरसीबी का टूर्नामेंट से बाहर होने का एक बड़ा कारण बन गया।