Highlights

इंदौर

आर्टस एण्ड कॉमर्स कॉलेज में बिना वैक्सीन कक्षाओं में परमिशन नहीं

  • 09 Dec 2021

तीसरी लहर की आशंका को देखते कालेज ने सभी विद्यार्थियों को गूगल फार्म में वैक्सीन की जानकारी देने के लिए कहा
इंदौर। प्रदेश के सबसे बड़े अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (जीएसीसी) ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कालेज के विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन के दोनों डोज के प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए कहा है। ऐसा न करने वालों को संस्थान कक्षाओं में शामिल नहीं करेगा। संस्थान ने गूगल फार्म जारी कर विद्यार्थियों को इसमें वैक्सीन की जानकारी देने के लिए कहा है।
संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न कोर्सेस में करीब पांच हजार विद्यार्थी है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। सभी विद्यार्थियों को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा गया है और जल्द इसकी जानकारी देने के लिए कहा गया है। इस तरह की कोशिश शासकीय होलकर साइंस कालेज भी विद्यार्थियों के दूसरे डोज के प्रमाण पत्र चेक कर रहा है। जिन विद्यार्थियों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगाई है उन्हें कालेज नहीं आने की सलाह दी जा रही है।
होलकर साइंस कालेज में भी करीब पांच हजार विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। इन दोनों कालेजों के होस्टल भी भर गए हैं और कई विद्यार्थी इनमें रह रहे हैं। ऐसे में भीड़ न लगाने की समझाइश विद्यार्थियों को दी जा रही है। बाहरी व्यक्तियों से भी परिसर में प्रवेश के समय वैक्सीन के दोनों डोज की जानकारी ली जा रही है और मास्क के बिना परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।