इंदौर। पीथमपुर के बगदून थाना छेत्र की दुकानों में चोरी की घटना के महज बारह घंटे में पुलिस ने चोरी का माल और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने जानकारी बताया कि आरोपियों ने रविवार सुबह फरियादी की दुकान का ताला तोड़ कर एक एचपी कंपनी का लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन, तीन एटीएम और नगदी 11500 रुपए व पास के मेडिकल दुकान से डीवीआर की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना पीथमपुर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
थाना प्रभारी बगदून पीथमपुर राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में थाना पीथमपुर के अधिकारी और कर्मचारियों की एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम की ओर से घटना स्थल व उसके आसपास लगे लगभग 55 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर और थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी को प्राप्त मुखबिर सुचना के आधार पर रविवार शाम दो बाल अपराधियों को पकड़ा। जिनसे कियोस्क सेंटर सागौर पर हुई चोरी के सबंध में पुछताछ करने पर माल चोरी करना बताया व आरोपी से चोरी गया कुल माल एचपी कंपनी का लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, तीन एटीएम व नगदी किमती 89,000 रुपए का जब्त किया गया। उक्त आरोपीयों को पकडऩे में थाना पीथमपुर से सउनि प्रवीण सिंह आरक्षक करण आरक्षक दिलीप आरक्षक सचिन आरक्षक लखन का सराहनीय योगदान रहा।
इंदौर
आरोपी पकड़ाए, एक लाख का माल जब्त
- 05 Mar 2024