इंदौर। भंवरकुंआ थाना क्षेत्र में ज्योतिषी जयप्रकाश वैष्णव के घर हुई डेढ़ लाख रुपए की डकैती के मामले में पुलिस ने प्लंबर सगीर खान के चाचा जाकिर उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। जाकिर पर साजिश करने और डकैतों को आश्रय देने का आरोप है। हालांकि मुख्य साजिशकर्ता सगीर है जिसने फय्यूम गैंग से डकैती करवाई थी। पुलिस का मानना है कि सगीर के पकड़ाने पर डकैती से संबंधित राज खुलेंगे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी फय्यूम उर्फ फईम खान निवासी मोड़क थाना सुकैत, आकाश उर्फ योगेशसिंह निवासी सातलखेड़ी, गौतमसिंह निवासी मोड़क, समीर पठान निवासी सातलखेड़ी और दीपक गुर्जर निवासी सातलखेड़ी की तलाश में राजस्थान गई टीम शुक्रवार को लौट आई। पुलिस ने कोटा, रामगंजमंडी और झालावाड़ पुलिस को आरोपियों की जानकारी और फुटेज सौंप दिए हैं। शुक्रवार को डकैती के मास्टरमाइंड सगीर खान के चाचा जाकिर लंगड़ा (खजराना) को गिरफ्तार कर लिया। सगीर ने जाकिर के घर में ही डकैतों को रुकवाया था।
पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि सगीर की फय्यूम से दोस्ती है। उसने 14 नवंबर को फय्यूम, गौतम और आकाश को बस से रैकी करवाने बुलाया। तीन दिन बाद फय्यूम अन्य साथियों को बाइक से लेकर आया और ज्योतिषी की पत्नी भावना, बेटी नेहा, श्वेता, छात्रा सीता, नौकरानी सुनीता व ज्योति को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपये लूट कर भाग गया। मामले में आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने करीब सात सौ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तब कहीं जाकर कडिय़ां जोड़ते हुए उनका पता चला।
इंदौर
आरोपियों को पकडऩे गई पुलिस वापस लौटी, डकैती के मुख्य आरोपी की तलाश में दी दबिया
- 27 Nov 2021