इंदौर। खजराना पुलिस ने दो ऐसे कुख्यात बदमाशों को पकड़ा है, जो चोरी की बाइक बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे थे। वे नशे की लत के लिए वाहन चुराकर बेचते थे। उनके पास से 8 बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों में से एक लूट के मामले में छह माह से फरार चल रहा था। फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई की मैंने अपनी मोटरसाइकिल दुकान के बाहर कनाडिय़ा रोड पर खड़ी की थी। कुछ समय बाद बाइक वहां पर नहीं थी। बाइक को काफी देर तक तलाशता रहा, जब बाइक नहीं मिली तो पुलिस की शरण ली। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों को खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान सूचना मिली की दरगाह मैदान शौचालय के पास में दो लडक़े काले रंग की बाइक सस्ते दाम में बेचने के लिए खड़े हैं। सूचना पर वहां से आरोपी हाशिम अली निवासी दरगाह मैदान खजराना तथा आसिफ खान उर्फ पड़ी निवासी गांधीग्राम खजराना को पकड़ा। आरोपियों ने फरियादी की बाइक चुराना कबूल किया है। खजराना क्षेत्र में छह माह पहले हुई लूट के मामले में आसिफ खान की तलाश थी। आरोपी हाशिम अली पर चोरी, नकबजनी आदि के खजराना, कनाडिय़ा, पलासिया में 14 अपराध पंजीबद्ध हैं। वहीं आरोपी आसिफ उर्फ पडी पर 9 अपराध दर्ज हैं।
इंदौर
आरोपियों से चोरी की 8 बाइक बरामद
- 25 Nov 2023