सीहोर। राजगढ़ जिले में एनएच 46 पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बस यात्री और बस का क्लीनर भी शामिल है। हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे पीलूखेड़ी गांव के समीप धागा फैक्ट्री के पास में हुआ। दुर्घटना में घायल आर्मी जवान कृष्णदत्य जोशी की भी दोपहर बाद भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस दुर्घटना में पहले पांच लोगों की मौत की सूचना मिली थी। मृतकों में आर्मी के दो जवान, 2 यात्री व एक फैक्ट्री का कर्मचारी बताया जा रहा था। हालांकि बाद में आर्मी के जवान सहित तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सूचना मिलते ही आसपास के लोग, आर्मी व पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने आर्मी के ट्रक में फंसे जवानों को निकाला।
कार से टकराकर दूसरी लेन में पहुंचा ट्रक
एसडीओपी उपेंद्र भाटी ने बताया कि सेना का ट्रक और कार भोपाल से ब्यावरा की ओर आ रहे थे। कार ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान कार का अगला हिस्सा ट्रक के अगले हिस्से से जा टकराया। ट्रक का बैलेंस बिगड़ा और वह सड़क की दूसरी लेन में जा घुसा। सामने से आ रही बस उससे टकरा गई। बस ब्यावरा से भोपाल की ओर जा रही थी। ट्रक से टक्कर के बाद बस रोड की रेलिंग को तोड़कर सर्विस लेन को पार करते हुए साइड में बने एक मकान से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ही गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
एसडीओपी उपेंद्र भाटी के अनुसार बस क्लीनर ओम ओरी निवासी गुना की हादसे में मौत हुई है। वहीं, 11 लोग घायल हुए हैं। थाना प्रभारी मेहताब सिंह ने बताया कि कुछ ज्यादा स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है, पड़ताल चल रही है। यात्री हरिओम शिवहरे निवासी नरसिंहगढ़, बस से भोपाल जा रहा था। टक्कर के बाद वह बस से नीचे गिर गया। उसे घायलों के साथ भोपाल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। घायल आर्मी जवान कृष्णदत्य जोशी की भी भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पहले 5 लोगों की मौत की सूचना थी, जांच के बाद स्पष्ट हुई स्थिति
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था। प्राथमिक जानकारी में पुलिस ने सेना के दो जवान समेत 5 लोगों की मौत की बात कही थी। घटनास्थल और घायलों की जांच के बाद पुलिस और सेना के अधिकारियों ने मृतकों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट की।
सीहोर
आर्मी के ट्रक, कार और बस की भिड़ंत, जवान सहित तीन की मौत, 10 घायल
- 14 May 2024