शाहरुख खान के बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान ने भले ही अब तक फिल्म जगत में कदम न रखा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर ये दोनों बहुत ही मशहूर हैं। इनका नाम बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में लिया जाता है। एक तरफ जहां शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहती हैं और तस्वीरें साझा करती हैं तो वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान सोशल मीडिया पर कम ही देखने को मिलते हैं।
आर्यन खान उन मशहूर स्टार किड्स में से हैं जिनके फिल्म जगत में डेब्यू का इंतजार हर किसी को है। उनकी तुलना अक्सर उनके पिता शाहरुख खान के साथ की जाती है। आर्यन खान के सिर्फ लुक्स नहीं बल्कि उनकी छोटी-छोटी आदतें भी अपने पिता शाहरुख की तरह है। हाल ही में आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनके लुक्स पर फिदा हो गए हैं।
मनोरंजन
आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

- 16 Aug 2021