ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐक्टर्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 17 अप्रैल को शादी करेंगे। एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, "आलिया के नाना एन. राज़दान उन्हें रणबीर के साथ शादी करते देखना चाहते हैं...शादी आर.के. स्टूडियो में होगी। कुछ बड़ा प्लान नहीं किया गया है।" बकौल रिपोर्ट, शादी का कार्यक्रम एक या अधिकतम दो दिन चलेगा।
मनोरंजन
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 17 अप्रैल को आर.के. स्टूडियो में करेंगे शादी: रिपोर्ट
- 06 Apr 2022