सोशल मीडिया पर इन दिनों आलिया भट्ट के कन्यादान कन्यामान वाले विज्ञापन ने बवाल मचा रखा है। इस एड में आलिया ने कन्यादान पर कई सवाल उठाए। उनका कहना था कि कन्या क्या दान करने वाली चीज हैं। आलिया के इस सवाल के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा। लोगों का कहना है कि हर बार हिंदू रीति रिवाज को लेकर ही आवाज उठाई जाती है। अब इस पर आर्ट आॅफ लिविंग के संस्थापक और भारतीय धार्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आलिया भट्ट का सपोर्ट करते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा- मैं इसे हमेशा पाणिग्रह कहना पसंद करूंगा, जहां पिता कहते हैं तुम मेरी बेटी को संभालो। यह इसका सही अर्थ है लेकिन इसे मध्य युग में कहीं न कहीं दान के रूप में खराब कर दिया गया। मैं कहूंगा कि कन्यादान को हटा दिया जाना चाहिए। जब आप इसे हटा देंगे तो यह किसी भी तरह से हमारी वैदिक स्थिति या सिद्धांत या दर्शन को कम नहीं करेगा।
मनोरंजन
आलिया भट्ट के सपोर्ट में आए श्री श्री रविशंकर
- 23 Sep 2021