Highlights

मनोरंजन

आलिया भट्ट ने 'आरआरआर' की टीम से नाराज़गी की रिपोर्ट्स को किया खारिज

  • 01 Apr 2022

आलिया भट्ट ने 'आरआरआर' की टीम से नाराज़गी की रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा, "सुना है कि मैंने 'आरआरआर' से जुड़े सभी पोस्ट्स डिलीट कर दिए क्योंकि मैं फिल्म की टीम से नाखुश हूं।" उन्होंने कहा, "गुज़ारिश है कि...रैंडम चीज़ों के आधार पर धारणाएं न बनाएं।" बकौल आलिया, उन्होंने अपनी फीड को व्यवस्थित करने के लिए पोस्ट्स डिलीट किए।