ग्वालियर। ग्वालियर में घर बनाने के लिए रुपए की जरूरत पर बहनोई से रुपए लेकर आ रहे किसान को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना ग्वालियर बायपास पर सिरोल स्थित नैनागिरी चौराहे पर देर रात की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मृतक का शव पीएम हाउस भेज दिया है।
ग्वालियर के सेमरी गांव गिजौरा निवासी 40 वर्षीय अजय सिंह राणा पुत्र वीरेन्द्र सिंह राणा किसान है। अभी वह अपना मकान बनवा रहे है। कुछ पैसों की जरूरत होने पर वह दिन में मुरार स्थित त्यागी नगर में रहने वाले बहनोई के पास रुपए लेने आए थे। रुपए लेने के बाद वह बाइक से वापस जा रहा था। अभी वह नैनागिरी चौराहे के पास पहुंचा ही था कि तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अजय सिंह हवा में उछला और सिर के बल सड़क पर जा गिरा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने दिखाई ईमानदारी
जिस समय एक्सीडेंट हुआ था उस समय अजय के पास ढाई लाख रुपए थे जो वह अपने बहनोई से लेकर आ रहा था। रुपयों से भरा बैग पुलिस को घटना स्थल पर मिला और उसमें रखे रुपए पुलिसकर्मियों ने मृतक के परिजन को सौंप दिए।
पांच बेटियों की जिम्मेदारी थी मृतक पर
बताया गया है कि मृतक किसान के पांच बेटी और एक बेटा है। सभी बच्चे अभी छोटे हैं और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी अजय पर थी। उसके जाने के बाद अब परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है।
ग्वालियर
आशियाना बनाने ला रहा था रुपए, रास्ते में मिली मौत
- 11 Nov 2022