Highlights

इंदौर

आसमाजिक तत्व द्वारा मंदिर में मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने पर रघुवंशी समाज द्वारा दिया गया ज्ञापन

  • 13 Sep 2021

समाजजन का मानना,सोची समझी साजिश के तहत किया गया यह।
इंदौर। दो दिन पूर्व इंदौर के सियागंज क्षेत्र के श्री राम मंदिर में असामाजिक तत्व द्वारा तोड़फोड़ और मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में रघुवंशी समाज ने आज विरोध स्वरूप इंदौर के डीआईजी को ज्ञापन सौंपा।
समाजजन का मानना है कि सोची समझी साजिश के तहत यह कृत्य किया गया है, और शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ा जा रहा है जिस पर त्वरित कार्यवाही को लेकर रघुवंशी समाज द्वारा डीआईजी के नाम ज्ञापन सौंपा, और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गईं है।वही पुलिस प्रशासन की ओर से सी एस पी आजाद नगर नंदिनी शर्मा ने ज्ञापन लिया और कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द पुलिस कार्रवाई कर रही है और इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।समाजजनो का मानना है की शहर में  माहौल खराब करने वाले ऐसे तत्वो पर कडी कार्यवाही की जाना जरुरी है।