Highlights

इंदौर

आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के फाईनल में धराए सटोरिये, छह आरोपियों पर क्राइम ब्रांच ने की कारवाई

  • 15 Nov 2021

इंदौर। एरोड्रम इलाके में एक घर में बैठकर टी-20 मैच के फाईनल का सट्टे की बुकिंग कर रहे, छह सटोरियों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। आरोपियों से लाखो का हिसाब किताब ओर मोबाईल ओर लेपटॉप मिला है। सभी आरोपी इंदौर से जुडे है। अभी मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर के मुताबिक क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एरोड्रम के शुभम पैलेस कॉलोनी के एक घर में आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच चल रहे क्रिकेट मैच को लेकर सट्?टे का काम चल रहा है। सूचना के बाद यहां दबिश देकर सुशील पिता अशोक कुमार निवासी ए,शुभम पेलेस कॉलोनी, शेलेंद्र पिता महेंद्र भावसार निवासी हुकुमचंद कॉलोनी , अविनाश पिता गोपाल निवासी लक्ष्मणपुरा ,महेश पिता सदाशिव कागदे निवासी नेहरू नगर,कुणाल पिता अनिल शर्मा निवासी कृष्ण वाटिका और जनार्दन पिता महादेव गलगट्टे निवासी राम नगर को पकड़ा है।
आरोपियों के पास से लेपटाप, 21 मोबाइल फोन, एक टी.वी, सेटअप बॉक्स , दो कैलकुलेटर, 3100 नगद व लाखों रू. के सट्टे का हिसाब-किताब मौके जब्त किया गया है। आरोपियों ने सभी मोबाईलों में फर्जी नाम से सिमे ले रखी थी। जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।