ऐक्ट्रेस कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर लॉकडाउन के पहले और बाद के वीडियोज का एक कलेक्शन शेयर किया है जिसमें यह दिखाया गया है कि कृति ने मिमी फिल्म के लिए वजन बढ़ाने के बाद उसे कम कैसे किया। बकौल कृति, मिमी के लिए 15 किलो वजन बढ़ाना एक चुनौती थी और यह वजन कम करना भी आसान नहीं था।
मनोरंजन
आसान नहीं था: 15 किलो वजन बढ़ाने के बाद उसे कम करने के वीडियो शेयर कर कृति
- 09 Aug 2021