Highlights

शाजापुर

आॅयशर ने किशोर को रौंदा, इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार में मातम छाया

  • 25 Oct 2024

शाजापुर, (एजेंसी)। शाजापुर के दुपाड़ा रोड तिराहे पर गुरुवार सुबह एक लोडिंग वाहन ने एक्टिवा वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। बालक अपनी बहन को वाहन चलाना सिखा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। मृतक बालक पांच बहनों का एक भाई है। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।
शाजापुर के गवली मोहल्ला निवासी
जगदीश गवली का पुत्र जय गवली अपनी बहन को एक्टिवा चलाना सीखा रहा था। बहन को एक्टिवा सिखाने के लिए दुपाड़ा रोड पर ले गया। सुबह करीब 5.30 बजे दुपाड़ा तिराहे पर सफेद कलर की आॅयशर वाहन ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे जय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बहन को मामूली चोट आई।
घटना की जानकारी लगते ही लालघाटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया।
आॅयशर वाहन की तलाश जारी
लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन मुजाल्दे ने बताया कि सुबह दुपाड़ा तिराहे पर एक सफेद कलर की आॅयशर वाहन ने एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। आॅयशर वाहन की तलाश की जा रही है। इसके लिए रोजवास टोल और शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।