अपनी दमदार एक्टिंग, खूबसूरती, बोल्ड अंदाज और दिलकश मुस्कान से फैन्स का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों पठान को लेकर चर्चा में हैं। दीपिका के फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और ऐसे में अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है। इस क्लिप के वायरल होने के बाद फैन्स एक्ट्रेस की सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं।
अक्सर सेलेब्स या तो बिजनेस क्लास या फिर प्राइवेट प्लेन से ट्रैवल करते हैं। लेकिन इस बीच दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ह रहा है। वीडियो में दीपिका पादुकोण इंडिगो फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दीपिका पादुकोण, काफी खामोशी से लोगों के बीच से निकल जाती हैं, लेकिन उसके बाद भी लोग उन्हें पहचान ही लेते हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करती दिखीं दीपिका पादुकोण
- 16 Feb 2023