डोम और ओटले बनाने के बावजूद मंडी से लेकर कोई भी व्यापारी वहां जाने को तैयार नहीं
इंदौर। नगर निगम ने डेढ़ करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर इतवारिया हाट बाजार में छोटे व्यापारियों के लिए बेहतर मार्केट बनाया और वहां डोम से लेकर तमाम ओटले बनाकर दुकानें आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू की, लेकिन वहां व्यापारी जाने को ही तैयार नहीं हैं। दो साल से मार्केट खस्ताहाल हो रहा है और दुकानें सडकों पर लग रही हैं।
इतवारिया हाट की सडकों के आसपास लगने वाली दुकानों के कारण सडकों पर कचरा नजर आता है, वहीं यातायात की भी स्थिति बदहाल हो रही है। कुछ दिनों पहले निगम की टीमों ने राजमोहल्ला, इतवारिया बाजार, कांच मंदिर रोड और अन्य स्थानों से सडक पर लगने वाली सब्जी मंडी के व्यापारियों को हटाया था और उन्हें इतवारिया हाट के मार्केट में शिप्ट होने को कहा था। दो-चार दिनों तक दुकानें नहीं लगीं, लेकिन फिर से पुराने स्थानों पर दुकानें लग रही हैं। नगर निगम ने मार्केट बनाने के साथ-साथ वहां विशालकाय डोम लगाया था और करीब 150 से ज्यादा ओटले बनाए थे, ताकि व्यापारियों को आवंटित की जा सके, लेकिन वहां व्यापारी जाने को तैयार नहीं हैं। मार्केट के स्थान पर अब वहां असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। क्षेत्रीय रहवासियों का कहना है कि मार्केट का उपयोग नहीं होने के कारण वहां तमाम गतिविधियां शुरू हो गई हैं और दुकानें सडकों पर लग रही हंै, जिसके कारण वे परेशान रहते हैं।
इंदौर
इतवारिया हाट खाली, सडक पर लग रही हैं दुकानें
- 14 Feb 2022