किसी भी रिश्ते में सबसे ज्यादा माइने रखती है खुशी। ऐसे में जब आपके फोन पर आपके बॉयफ्रेंड का कॉल आता है तब आपको एक अलग खुशी महसूस होती है, जिसे आप किसी को शब्दों में जाहिर नहीं कर सकते हैं। वो एक इकलौता फोन कॉल आपके पूरे दिन को बना देता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप इस बात को समझ गए होंगे की आपका पार्टनर आपके लिए बिल्कुल सही है। कोई भी रिश्ता महंगे गिफ्ट देकर नहीं चलता, रिश्ते में सबसे ज्यादा जरूरी है इमोशनल स्पोर्ट जो आपको एक दूसरे से मिलना चाहिए। बिन इस स्पोर्ट के लंबे समय तक रिश्ते का चलना ना मुमकिन है। ऐसे में अगर आपके पार्टनर में ये तीन आदते हैं तो आप समझ सकते हैं कि आपका पार्टनर आपके लिए राइट चॉइस है।
1) जब हम अपनी सक्सेस के लिए खुश हो रहे होते हैं, या अपनी खुशी को सेलिब्रेट कर रहे होते हैं तो बहुत लोग हमारे साथ खड़े हो जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होंगे जो वास्तव में हमारे साथ तब होंगे जब हम जीवन में कुछ खास नहीं कर रहे होंगे। हालांकि वह कुछ कर नहीं सकते हैं लेकिनफिर भी हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं और आपका हौसला बढ़ाते रहते हैं। अगर आपका पार्टनर भी आपके साथ हमेशा खड़ा रहता है और आपकी परवाह करता है, तो वह आपके लिए ही हैं।
2) कोई भी परफेक्ट नहीं होता, कई बार ऐसा समय हो सकते हैं कि जब आप अकेले होते हैं क्योंकि आपके जीवनसाथी को खुद के लिए कुछ समय चाहिए होता है, लेकिन जो आपके लिए उनके प्यार को साबित करता है। जीवन में उतार-चढ़ाव एक रिश्ते का एक हिस्सा है, ऐसे में अगर हर गलती के बाद आपका पार्टनर अगर लौट कर आपके पास आता है तो वह आपके लिए सही है।
3) समय, एक बेहद गंभीर टॉपिक है। चाहें वह एक लाइन का मैसेज हो या केवल आप से बात करने के लिए 10 सेकंड का फोन कॉल हो, आपका जीवन साथी आपके लिए समय निकालना कभी नहीं भूलेगा। इसका मतलब जरूरी नहीं की बार-बार कॉल करें, सिर्फ छोटा सा इशारा काफी होता है।
विविध क्षेत्र
इन आदतों से पहचानें कि आपका पार्टनर आपके लिए राइट चॉइस है
- 19 Oct 2021