आठ दिन में वीजा नहीं मिला तो नहीं भाग ले पायेगा कार्तिक अमेरिका के प्रतियोगिता में, मदद के लिये भटक रहा है इंदौरी मिल्खा
इंदौर। पूरे देश का नाम रोशन करनेवाले इन्दौर के धावक कार्तिक जोशी का जज्बा बेहद प्रशंसनीय है।लगभग पूरी जनता इस मेहनती धावक की मेहनत को लगातार देखते आ रही है,कई प्रतियोगिताओं मे भाग लेकर राश्ट्रीय स्तर पर प्रथम आकर इस धावक ने ना केवल शहर का नाम रोशन किया बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।लगातार सफलता के बाद अब मौका मिला है देश के लिये अन्तर्राष्ट्रिय प्रतियोगिता मे भाग लेने का मैडल जीतने का।
इंदोरी मिल्खा का चयन अमेरिका मे होनेवाली प्रतियोगिता के लिये हुआ है परन्तु वीजा ना मिलने से कार्तिक की सारी मेहनत पर पानी फिर गया है।कार्तिक माध्यम वर्गीय परिवार से है,और उनके परिवार के सभी लोगो ने बहुत मेहनत की है कार्तिक को यहां तक लाने मे। और इस इंदोरी मिल्खा की तो बात ही अलग है,बारिश हो, ठंड हो या गर्मी।चाहे पैरों में छाले आ जाये या कुछ भी हो कभी इनका जुनून कम नही हुआ। लगातार प्रेप्क्टिस करते रहना,एक जीतने का जज्बा लिये इतनी मेहनत करना जैसे कार्तिक के लिये पैशन बन गया। कार्तिक की इतनी मेहनत के साथ अच्छा खानपान होना,जूते अच्छी क्वालिटी के होना और भी बहुत सारी जरूरते पूरी करने के लिये परिवार के लोगों ने भी कोई कसर नही छोड़ी मध्यम वर्गीय परिवार होने से परिवार के लोगो को अपनी इच्छाओ को मारना पडा।पूरे परिवार ने बहुत त्याग किया है।और अब जब इंदोरी मिल्खा मुकाम पर पहुच चुका है तो वीजा ना बनना पूरे परिवार के साथ साथ शहर की पूरी जनता को हताश निराश कर रहा है।अमेरिका मे हो रही प्रतियोगिता मे भी हमारा इंदोरी मिल्खा जीतकर जरुर आयेगा बस मदद करे सरकार,वीजा मिलने मे।
इंदौर
इन्दौर के मिल्खा सिंह कार्तिक जोशी के वीजा बनने पर आई रुकावट, देश की सरकार से मदद की लगाई गुहार
- 07 Oct 2021