Highlights

इंदौर

इन्फैंट्री स्कूल में एनसीसी कैडेट्स ने सेना के हथियारों की प्रदर्शनी देखी

  • 01 Sep 2023

इंदौर। सेना के इन्फैंट्री स्कूल का प्लेटिनम जुबली समारोह चल रहा है। इसी के तहत यहां स्कूल परिसर में गुरूवार को इन्फैंट्री स्कूल महू की प्लाटून वेपन डिवीजन ने आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी एनसीसी कैडेट्स तथा स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की। इसमें एनसीसी ग्रुप इंदौर की अलग-अलग बटालियन के लगभग 450 कैडेट्स, पीआई स्टॉफ, एनसीसी अधिकारियों द्वारा इस आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर के कमान अधिकारी कर्नल मोहन तिवारी ने बताया कि इन्फैंट्री स्कूल के प्लेटिनम जुबली वर्ष के अवसर पर 1 एमपी गल्र्स बटालियन एनसीसी इंदौर, 2 एमपी आम्र्ड स्क्वाड्रन एनसीसी इंदौर, 1 एमपी एयर स्कावाड्रन एनसीसी इंदौर, 2 एमपी आरएंडवी स्कावाड्रन एनसीसी महू व 9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर के कैडेट्स ने आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी देखी।
इस दौरान भेरुलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर के एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. संजय सोहनी तथा 1 एमपी गल्र्स बटालियन एनसीसी इंदौर की एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. कृष्णा भूरिया, 2 एमपी आम्र्ड स्क्वाड्रन एनसीसी इंदौर के एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर निर्मल मेड़तवाल, केयर टेकर एनसीसी ऑफिसर प्रतीक मिश्रा, हवलदार शिन्दा राम आदि मौजूद रहे। महू. हथियारों की प्रदर्शनी देखते हुए एनसीसी अधिकारी।