Highlights

इंदौर

इनामी बदमाश पिस्टल के साथ पकड़ाया

  • 04 Mar 2022

इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच हजार के फरार इनामी आरोपी को पिस्टल सहित पकड़ा है। वह देशभर में कई राज्यों पर नकबजनी और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसने एक दर्जन वारदातें कबूलीं है। उसके दो साथी पूर्व में तीस लाख के माल के साथ गिरफ्तार हुए थे।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि परदेशीपुरा में दर्ज नकबजनी का फरार इनामी आरोपी मनोज उर्फ  राहुल खटीक शहर में पिस्टल लेकर वारदात के इरादे से घूम रहा हैं। टीम ने घेराबंदी कर पांच हजार के फरार इनामी आरोपी मनोज उर्फ  राहुल पिता ठाकुरदास खटीक निवासी खटीक मोहल्ला निवासी भिंड को पकडा । आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल कारतूस सहित और लोहे की टामी बरामद हुई है। आरोपी ने पूछताछ में थाना लसूडिया, विजयनगर,कनाडिया,परदेशीपुरा क्षेत्र में करीब एक दर्जन नकबजनी की वारदात करना कबूला । मप्र सहित देश के विभिन्न राज्यों में आरोपी चोरी नकबजनी के अपराध में जेल जा चुका है और आरोपी के विरुद्ध कई अपराध में स्थाई व गिर तारी वारंट भी जारी हुए हैं। वह अपने साथियों के साथ घटना करने के पहले रेकी करते हैं। इससे पहले ही आरोपी की गैंग के दो शातिर आरोपी देवेंद्र उर्फ  देव पिता रामलाल गुर्जर व पवन उर्फ  भूरा पिता रामदास आर्य को क्राइम ब्रांच द्वारा चोरी के आभूषण व चुराए वाहनों के साथ पकड़ा था और उनसे 30 लाख का माल बरामद किया था।